Thursday, January 17, 2008

स्पेस में मिले जिंदगी के सूत्र

खगोलविदों ने धरती से 25 करोड़ प्रकाशवर्ष दूर की आकाशगंगा में जीवन के लिए जरूरी तत्व खोजने का दावा किया है। उनका कहना है कि ये 2 तत्व हैं मेथानिमाइन और हाइड्रोजन सायनाइड। इनसे मिलकर ही जीवन का मुख्य आधार अमीनो एसिड बनता है। यह खोज की है प्योर्तो रीको की अरेसिबो अब्जर्वेटरी के खगोलविदों ने। उन्होंने एआरपी-220 नामक आकाशगंगा में अमीनो एसिड बनाने वाले ये तत्व खोजे। साइंस डेली से बातचीत में इस रिसर्च से जुड़े खगोलविद इमैनुअल मोमाजिन कहते हैं, हमने इन 2 तत्वों को बहुत दूर खोज निकाला, जो यह साबित करता है कि वहां ये तत्व भारी मात्रा में मौजूद हैं। इससे साबित होता है कि जहां भी नए तारों और ग्रहों का जन्म हो रहा है, वहां जीवन के आधारभूत तत्व बड़ी तादाद में हैं। यह अचंभे की बात है। अब्जर्वेटरी के रिसर्चर तापसी घोष कहते हैं कि हम किसी खास चीज को टारगेट करके खोज नहीं कर रहे थे। इसलिए हम यह भी नहीं जानते थे कि हम क्या पाने वाले हैं। हमने बस खोजना शुरू कर दिया और हमने बहुत एक्साइटिंग चीज पाई। खगोलविदों ने एआरपी-220 आकाशगंगा पर ध्यान इसलिए केंद्रित किया कि यह काफी तादाद में नए तारों का निर्माण करती है। इस खोज में दुनिया की सबसे बड़ी और सर्वाधिक संवेदनशील रेडियो टेलिस्कोप का इस्तेमाल किया गया। रिसर्चरों जब विशिष्ट फ्रीक्वेंसी के रेडियो उत्सर्जन की खोज कर रहे थे, उसी दौरान इन दोनों तत्वों का पता लगा। जिस तरह हर व्यक्ति का अपना फिंगरप्रिंट होता है, उसी तरह हर रासायनिक तत्व की अपनी-अलग रेडियो फ्रीक्वेंसी होती है।

1 comment:

cityspidey said...

CitySpidey is India's first and definitive platform for hyper local community news, RWA Management Solutions and Account Billing Software for Housing Societies. We also offer residential soceity news of Noida, Dwarka, Indirapuram, Gurgaon and Faridabad.

CitySpidey
Noida Society News
Noida News
Dwarka Society News
Dwarka News
Gurgaon Society News
Gurgaon News
Ghaziabad Society News
Ghaziabad News
Faridabad Society News
Faridabad News
Indirapuram Society News
Indirapuram News
DELHI LOCAL News